
मॉर्निंग माइंड जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के शहर चांपा के हैप्पी भवन में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कल से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं भाग लेंगे। विशेष रूप से महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन करती हुई चलेंगे
आयोजक फर्म प्रिंस ज्वेलर्स चांपा के ऑनर राजाबाबू सोनी के अनुसार, यह कथा सात दिनों तक चलेगी। सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य सुधीर मिश्रा, श्री कृष्ण की लीलाओं और भागवत महापुराण के रहस्यों का वर्णन करेंगे। कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम में नगर वासी तथा सोनी समाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।