प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से फ्लोरेंसिया तिर्की का घर हुआ रोशन।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना।

उपभोक्ता अपनी छतों से कर रहे बिजली उत्पादन, बिजली बिल से मुक्ति, सोलर प्लांट लगाने के लिए 30 हजार से 78 हजार रूपए तक का अनुदान।
मॉर्निंग माइंड कोरबा –
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से आम नागरिक अपने घर की छतों पर सोलर सिस्टम लगाकर बिजली उत्पादन कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में कोरबा के पोड़ीबाहर नगर निवासी फ्लोरेंसिया तिर्की पति कुलदीप तिर्की ने अपने मकान की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया है। इस पर कुल 5 लाख रूपए का खर्च आया, जिसमें से उन्हें सरकार की ओर से 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि GSMR Solar Pvt. Ltd कम्पनी के माध्यम से ये सोलर सिस्टम लगा लगा है।साथ ही साथ उन्होंने बताया पहले उनका बिजली बिल काफी अधिक आता था, लेकिन सोलर सिस्टम लगवाने के बाद अब बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। फ्लोरेंसिया तिर्की ने इस योजना को पर्यावरण के अनुकूल बताते हुए अन्य नागरिकों से भी इसका लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना
आम जनता के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 78 हजार रूपए तक अनुदान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया योजनांतर्गत औसत मासिक जाएगा। विद्युत खपत 0-105 यूनिट के लिए 1-2 किलो वॉट के रूफ्टॉप सोलर प्लांट क्षमता हेतु 30 हजार रूपए से 60 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जाएगा। औसत मासिक विद्युत खपत 150-300 यूनिट के लिए 2-3 किलो वॉट के रूफटॉप सोलर प्लांट श्वमता हेतु 60 हजार रूपए से 78 हजार रूपए तक का अनुदान। औसत मासिक विद्युत खपत 300 से अधिक यूनिट के लिए 3 किलो वॉट से अधिक रूफ्टॉप सोलर प्लांट क्षमता हेतु 78 हजार रूपए तक का अनुदान।