कोरबाब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

कोरबा फोटोग्राफर संघ ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

कोरबा फोटोग्राफर संघ।

मॉर्निंग माइंड कोरबा – विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर कोरबा के फोटोग्राफरों द्वारा एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें सभी ने अपने स्व विचारों से आज के नवीनतम फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी प्रदान करके समाज और देश के लिए उसकी आवश्यकता के बारे मे उल्लेख किया
सभी के द्वारा केक काटकर और रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर इस विशेष दिन को यादगार बना दिया
साथ ही सभी ने अपने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मदन मोहन साहू लक्ष्मी राठौर धनंजय जायसवाल अशोक साहू वासुदेव साहू अमित अग्रवाल दूजे कुमार प्रकाश अग्रहरि रोशन अग्रहरि रवि साहू जय किशन समीर मयंक नायक नीरज मिश्रा अजय, घसिया, व अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी।

Related Articles

Back to top button