ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा
डॉ. तारकेश्वरी मिश्रा को मिली PHD की मानक उपाधि।समाज के प्रतिष्ठित जनो और रिश्तेदारों ने दी बधाई।
उपाधि
मॉर्निंग माइंड न्यूज कोरबा :- डॉ. तारकेश्वरी मिश्रा पति सौरभ तिवारी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उनके समाज के वरिष्ठ, प्रतिष्ठित जनो समेत उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें डॉ. तारकेश्वरी मिश्रा व्याख्याता (वाणिज्य)के पद पर
स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिन्दी उत्कृष्ठ विद्यालय जमनीपाली में कार्यरत हैं।इन्होने सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर राजस्थान से 4 जुलाई 2023 को वाणिज्य विषय में PHD की उपाधि प्राप्त की है।
इनके शोध का विषय था निजी सांगठनो के मानव संसाधन पेशेवरों की संदर्भ मे नेतृत्व विशेषताओं की धारणा । परिवार एवं समस्त समाज के लिए यह अत्यंत हर्ष तथा गौरव का विषय है।।