खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यविश्वशिक्षास्वास्थ्य

किसान सभा ने अनाज मण्डियों में सरसों के शीघ्र उठान, किसानों के लिए विश्राम करने व पीने के पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी जिले का एक प्रतिनिधि मण्डल अतिरिक्त जिला उपायुक्त हर्षित कुमार से मिला तथा जिले की विभिन्न मण्डियों में सरसों की खरीद प्रक्रिया को तेज करने तथा हैफेड द्वारा खरीदी गई सरसों का शीघ्र उठान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

प्रतिनिधि मण्डल में किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, ब्लाक प्रधान नरेंद्र धनाना व महाबीर फोजी शामिल थे। उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद के बाद ढेर लगे होने के कारण उठान नहीं होने के कारण   अन्य किसान अपनी फसल मण्डी में नहीं ला सकते और उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने अपनी सहमति देते हुए शीघ्र उठान का आश्वासन दिया तथा ज्ञापन की मांग के अनुसार किसानों के लिए गर्मी से बचने हेतु सैल्टर तथा पीने के पानी की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।

 

किसान सभा के पदाधिकारियों ने पिपली वाली जोहड़ी भिवानी तथा वार्ड 14,15,16 के नागरिकों की प्रयाप्त पानी आपूर्ति की मांग का समर्थन किया तथा उनके प्रदर्शन में भाग लेकर जिला उपायुक्त व अधीक्षक अभियन्ता से मांग की है कि इन परेशान नागरिकों को पीने हेतु स्वच्छ पानी की शीघ्र आपूर्ति की जाए तथा सीवरेज युक्त पानी को बंद किया जाए। उनके रुके पड़े सीवरों को शीघ्र खोला जाए। किसान सभा उन नागरिकों के साथ एक्जुटता प्रकट करती है।

Related Articles

Back to top button