अपराधखेलब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यविश्वव्यापारशिक्षा

“चुनाव का पर्व,देश का गर्व”इस भावना से कोई भी वोट न रह जाए और”मेरा वोट देश के लिए”की बात को जन जन तक पहुंचाने हेतु

चुनाव का पर्व,देश का गर्व”इस भावना से कोई भी वोट न रह जाए और”मेरा वोट देश के लिए”की बात को जन जन तक पहुंचाने हेतु

कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार चितौरा ग्राम में मतदाता जागरूकता,वरिष्ठ नागरिक सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत स्वीप आइकॉन द्वारा पहले चितौरा ग्राम के 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके 10 वृद्धजनों जिनमें गयाप्रसाद 81 वर्ष,विमला 78,गया प्रसाद श्रीवास्तव 76,शिवमंगल 85,चौधरी 84,भग्गू 85,गजराज 75,महेश कुमार 75,गणेश प्रसाद 77,रामनारायन 78 को होली की टोपी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया फिर सभी सम्मानित वृद्धजनों से आने वाली 20 मई को स्वयं के साथ साथ पूरे ग्रामवासियों को मतदान करने को जागरूक करने के लिए निवेदन किया गया साथ ही उपस्थित सभी नागरिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अभी भी मतदाता बनने व सीविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी गई।फिर सभी वृद्धजन स्वीप आइकॉन के साथ “सारे काम छोड़ दो,पहले जाकर वोट दो””पहले मतदान फिर जलपान”जैसे नारे लगाते हुए गांव में रैली निकाली एवं फाग मंडली द्वारा गाना गाते हुए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर हिमांशु श्रीवास्तव, प्रधान राजकरन,बृजेश श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button