Blogकोरबाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन।

मॉर्निंग माइंड कोरबा – कोरबा स्थित श्री श्याम मित्र मंडल में आगामी 10 जुलाई को अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न होना है। संस्था के सक्रिय सदस्य एवं श्रद्धालु गोपाल अग्रवाल (CA) ने आज श्याम प्रेमियों से समर्पित भाव से समर्थन की अपील की।

गोपाल अग्रवाल वर्तमान में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पूर्व में श्याम मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी निष्ठापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। विगत 15 वर्षों से भजन सेवा के माध्यम से बाबा श्याम की भक्ति में निरंतर सक्रिय हैं।

IMG-20240903-WA0350

एक भावनात्मक भजन प्रवाहक के रूप में उन्होंने समाज में भक्ति चेतना का प्रसार किया है। गोपाल जी ने कहा, “संस्था की गरिमा, पारदर्शिता और सेवाभाव को नई ऊंचाई पर ले जाना मेरा संकल्प है। मैं सभी श्याम भक्तों से करबद्ध निवेदन करता हूँ कि वे अपने मत से मुझे आशीर्वाद दें।”

मतदान 10 जुलाई को निर्धारित है। श्याम भक्तों में उत्साह का माहौल है।

Related Articles

Back to top button