ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

संयोग पांडेय ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन सीबीएसई 10वी में किए 94 प्रतिशत अंक अर्जित।मामा प्रियशंकर पांडेय और मामी जयश्री पांडेय ने दी उज्जल भविष्य की शुभकामनयें।

मॉर्निग माइंड जांजगीर- चांपा – सीबीएसई हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा मे 10वी की परिणाम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयोग पांडेय ने स्कूल सहित परिवार का गौरव बढ़ाया है। वे लायंस डीएवी स्कूल अकलतरा में अध्ययनरत है। उन्होंने आज घोषित परिणाम मे 94 प्रतिशत अंक अर्जित किया है तथा सभी विषयों में उसे ए ग्रेट मिला है। मूलतः डोंगाकोहरौद निवासी श्रीमती माधुरी दिनेश्वर प्रसाद पांडेय के दो पुत्रों में छोटे पुत्र हैं जो अभी अकलतरा में रहते हैं। उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कूल शिक्षकगण, पारिवारिक जन से मामा प्रियशंकर पांडेय और मामी जयश्री पांडेय ,एवं स्नेही मित्रों ने उन्हें बधाई दी है और अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।

Related Articles

Back to top button